बीच सड़क नशे में धुत पुलिसकर्मी का जबरदस्त हंगामा, लोगों ने उठाए सवाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 12:06 PM (IST)

मलसियां : स्थानिय बस स्टैंड पर शुक्रवार देर शाम नशे में धुत एक पुलिसकर्मी द्वारा किए गए हंगामे के कारण काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। पंजाब रोडवेज मोगा की बस नं. (पीबी 04 ए.ई. 1610) के कंडक्टर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शाम को उनकी बस मलसियां बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां पहले से ही एक स्विफ्ट कार खड़ी थी, जिसे कार चालक ने अचानक चला दिया और कार उनकी बस से हल्की सी टच हो गई, जिस पर ऑफ-ड्यूटी कर्मचारी ने पुलिस की धौंस दिखाते हुए उनसे झगड़ा करना शुरु कर दिया।
कुछ समय बाद लोकल पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवा कर वहां से भेज दिया। पुलिसकर्मी ने पुलिस की धौंस दिखाते हुए शाहकोट रोड पर कुछ आगे जाकर अपनी कार फिर बस के आगे लगा दी और बस के ड्राइवर व कंडक्टर से लड़ना शुरु कर दिया। हंगामा देख बस में सवार लोगों और घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने कार चालक की मेडिकल जांच करवाए जाने की मांग की तो पुलिसकर्मी ने जान छुड़ा कर वहां से निकलना ही उचित समझा। पुलिसकर्मी के इस हंगामे के कारण ट्रैफिक जाम हो गया और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। लोगों को काफी देर तक परेशानी उठानी पड़ी। घटनास्थल के लोग पुलिस के लिए अलग कानून होने की बात कर रहे थे। वह कह रहे थे कि पुलिसकर्मियों को शराब पीकर और बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने की इजाजत किसने दी है? घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि अगर कानून सबके लिए एक है तो उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here