'कैप्टन खुद देखें कपिल शर्मा शो का 95वां एपिसोड'
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 10:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कैप्टन सरकार में कैबिनेट मंत्री के पद पर रहते हुए कपिल शर्मा शो में भाग लेने को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने व इस शो के एक एपिसोड में शर्मा व सिद्धू द्वारा अश्लील व द्विअर्थी संवाद के लिए कानूनी नोटिस जारी करने वाले एडवोकेट एच.सी. अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से मांग की है कि वह खुद अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्रियों के साथ उक्त शो का 95वां एपिसोड देखें। इसके बाद निर्णय लें कि क्या सिद्धू इस कैबिनेट में सांस्कृतिक मंत्रालय का मंत्री पद संभालने के लिए उपयुक्त हैं या नहीं।
क्या सिद्धू को कपिल शर्मा शो में भाग लेते रहना चाहिए
मुख्यमंत्री को पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के माध्यम से भेजे गए मांग पत्र में सिद्धू से यह मंत्रालय वापस लेने की मांग करते हुए अरोड़ा ने कहा है कि उक्त एपिसोड में सिद्धू के संवाद उच्चारणों से पंजाब की महान सभ्यता व संस्कृति को धक्का लगा है, वह भी तब जब वह सांस्कृतिक मंत्रालय के मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि पंजाब की गुरुओं व पीरों की धरती में स्त्रीत्व की हमेशा इज्जत होती रही है इसलिए सांस्कृतिक मामलों के मंत्री से इस तरह के अश्लील संवादों की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए यह जरूरी है कि कैप्टन सरकार की कैबिनेट उक्त एपिसोड को देखने के बाद यह तय करे कि क्या सिद्धू को सांस्कृतिक मंत्रालय के पद पर बने रहने व कपिल शर्मा शो में भाग लेते रहना चाहिए या नहीं।