Jalandhar के सुरानस्सी इलाके में ड्रोन एक्टिविटी देखे जाने की खबर, किया Blackout
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:21 PM (IST)

जालंधर : भारत-पाक में चल रहे तनाव के बीच बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन बावजूद इसके पंजाब के जालंधर में फिर से ड्रोन देखे जाने की सूचना हैं। इस बारे जानकारी देते डी.सी. जालंधर हिमांशु अग्रवाल का कहना है कि आज रात साढे 9 बजे के करीब शहर के सुरानुस्सी इलाके में फिर से ड्रोन देखे गए हैं, जिसके बाद उक्त इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। ड्रोन की एक्टिवीटि को देखते प्रशासन की तऱफ से शहर के सुरानुस्सी इलाके में ब्लैकआऊट कर दिया गया है। इससे पहले अमृतसर, होशियायरपुर व दसूहा में पहले ही ब्लैकआऊट कर दिया गया है तथा अब जालंधऱ के सुरानुस्सी इलाके में भी ब्लैकआऊट कर दिया गया है।
वहीं जम्मू कश्मीर के सांबा इलाके में पाकिस्तान की तरफ से फिर से जोरदार फायरिंग किए जाने की सूचना है, जिसका भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब दिया जा रहा है। वहीं आसमान में ड्रोन लगातार देखे गए हैं, हालांकि कुछ ड्रोन को भारतीय सेना द्वारा मार गिराए जाने की भी सूचना है।