पंजाब सरकार को कम्पयूटर अध्यापकों ने दी चेतावनी, मसले हल न हुए तो इस दिन उठाएंगे यह कदम

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 01:28 PM (IST)

फाजिल्का (नागपाल): कम्पयूटर अध्यापक यूनियन के अध्यक्ष बलजिन्द्र सिंह फतेहपुर के नेतृत्व में गत दिनों लुधियाना में प्रांत स्तरीय बैठक हुई जिस सबंधी जानकारी देते हुए यूनियन के जिलाध्यक्ष सत्या स्वरूप पुंछी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि यदि 31 दिसम्बर तक पंजाब सरकार ने कम्पयूटर अध्यापकों के मसले हल न किए तो 8 जनवरी को मुख्यमंत्री पंजाब की रिहायश का घेराव किया जाएगा।

बैठक में यूनियन के प्रांतीय वरिष्ट उपाध्यक्ष हरजीत सिंह संधू व अनिल एरी ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के प्रवक्ता व शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 15 सितम्बर, 22 अक्तूबर को कम्पयूटर अध्यापकों के मसले हल करने का वायदा किया था, जोकि आज तक वफा नहीं हुआ।

हरप्रीत सिंह महासचिव ने कहा कि बेशक जुलाई 2011 को कम्पयूटर अध्यापकों को उस समय की पंजाब सरकार ने शिक्षा विभाग की पिकटस सोसायटी के अंतर्गत पंजाब सिविल सर्विस सेवाओं के अंतर्गत कम्पयूटर अध्यापकों की सेवाएं नियमित कर दी थी लेकिन उनको पूर्ण रूप में कोई भी नियमित कर्मचारियों वाले लाभ नहीं दिए, बल्कि कम्पयूटर अध्यापकों के बिना किसी कारण 6वां पे कमिशन, ए.सी.पी., आई.आर. व अन्य वितीय लाभ रोक रखे हैं, जबकि पंजाब के समूह रैगुलर कर्मचारियों को 6वां पे कमिशन, ए.सी.पी., आई.आर. व 6वां पे बमिशन के बकाए दिए जा चुके हैं।

 पुंछी ने बताया कि समूह कम्पयूटर अध्यापक आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार से निराश होकर संगरूर में 8 जनवरी को मुख्यमंत्री की रिहायश के समक्ष पंजाब सरकार के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर सरकार की कम्पयूटर अध्यापक विरोधी नीतियों, भगवंत मान सरकार के किए चुनाव मैनीफैसटो वायदे व आप विधायकों द्वारा चुनावों से पहले किए वायदों को आम लोगों के समक्ष रखेंगे। बैठक में एकम ओंकार सिंह उपाध्यक्ष, सिकंदर सिंह उपाध्यक्ष, अमरदीप सिंह कानूनी सलाहकार, परमजीत सिंह वित सचिव, कुनाल कपूर स्टेट कमेटी सदस्य, हरजिन्द्र महिसमपुर प्रैस सचिव, सत प्रताप सिंह मानसा, जगदीश शर्मा संगरूर, गुरपिन्द्र सिंह गुरदासपुर, अमनदीप सिंह पठानकोट, रमन कुमार जालंधर, जसविन्द्र सिंह लुधियाना, गुरमेल सिंह फरीदकोट, गुरप्रीत सिंह अमृतसर, राकेश सिंह मोगा, सीतल सिंह तरनतारण, दविन्द्र सिंह संधू फिरोजपुर, रविन्द्र सिंह होशियारपुर, जतिन्द्र कुमार बरनाला, ईशर सिंह बठिंडा, रमन कुमार कपूरथला व जिला कमेटियों के नेता शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News