विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस व भाजपा को हुआ 3-3 पार्षदों का नुकसान
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 02:18 PM (IST)

लुधियाना(हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान जहां मौजूदा व पूर्व विधायकों व मंत्रियों द्वारा पार्टियां बदलने का रिकॉर्ड कायम हुआ है वहीं, इस दौड़ में पार्षद भी पीछे नहीं हैं। अगर लुधियाना की बात करें तो यहां लगभग सभी पार्टियों की तरफ से एक दर्जन से अधिक पूर्व पार्षद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें से कुछ मौजूदा व पूर्व विधायक हैं और कुछ विधायक बनने के लिए जोर लगा रहे हैं। इसके अलावा मौजूदा पार्षद व उनके रिश्तेदार भी मैदान में हैं जो पार्टियां बदलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए जारी किए नए आदेश
इनमें से कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले तीनों पार्षद आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इनमें गुरप्रीत गोगी, राकेश पराशर के भाई अशोक पराशर व बलविंदर कौर के पति भोला ग्रेवाल चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, हल्का वेस्ट में भाजपा की एकमात्र पार्षद मनिंदर घुम्मन ने चुनावों की घोषणा होने से पहले ही कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी जबकि पार्षद प्रेम शर्मा के बेटे आर.डी. शर्मा ने उत्तरी से अकाली दल की टिकट लेने के लिए पार्टी छोड़ दी है और सोनिया शर्मा के ससुर सुरेंद्र शर्मा टिकट न मिलने से नाराज होकर साउथ से आजाद चुनाव लड़ रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here