जैसे ही शुरू की विकास कार्य की बात बत्ती हो गई गुल

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 01:57 PM (IST)

 पटियालाःपटियाला से कांग्रेसी उम्मीदवार परनीत कौर शुक्रवार को उस समय असमंजस में पड़ गई जब विकास की बात शुरू करते ही लाइट चली गई।

जानकारी के अनुसार परनीत कौर शुक्रवार शाम को पटियाला की बाबू सिंह कालोनी में प्रचार करने के लिए गई थी। इस दौरान उन्होंने जैसे ही कांग्रेस द्वारा करवाए गए विकास की बात शुरू की तो आंदी चलने से लाइट चलेगी और बारिश शुरू हो गइ। इसलिए परनीत कौर को 10 मिनट में ही सभा खत्म करके जाना पड़ा। वहीं इससे पहले कांग्रेसी उम्मीदवार परनीत कौर को शुतराना के गांव कुलारा में विरोध का सामना करना पड़ा था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News