Ludhiana : मेन रोड के चल रहे निर्माण कार्य का अधिकारियों ने किया दौरा, दिये ये निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 09:10 PM (IST)

लुधियाना : नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने बुधवार को फोकल प्वाइंट की मुख्य सड़क (एचपी धर्म कंडे से रेलवे लाइन तक) के पुनर्निर्माण के लिए चल रहे काम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त संदीप ऋषि ने अधिकारियों और ठेकेदार को काम में तेजी लाने के लिए निर्देश जारी किए।

संदीप ऋषि ने बताया कि करीब 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि अगले डेढ़ से दो महीने के अंदर बाकी काम भी पूरा हो जाएगा। इससे उद्योग जगत को बड़ी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के पर्यवेक्षण अभियंता संजय कंवर और निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News