कांग्रेसी विधायक सुखपाल खैहरा ने किया हाईकोर्ट का रुख, लगाई गुहार
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 04:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब कांग्रेस के नेता और विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की शरण लेते हुए अपनी जमानत के आदेशों में संशोधन की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने अदालत में अर्जी लगा कहा कि गैंगस्टर अर्श डल्ला से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसके चलते उन्हें जान का खतरा है।
सुखपाल ने कहा कि उन्होंने अपना लाइसेंसी हथियार जमा करवा दिया है। इसके चलते सुरक्षा को लेकर उन्होंने हथियार वापिस देने की माग की है। वहीं इसे लेकर हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार को नोटिस जारी और जवाब तलब किया है। वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को तय की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here