पंजाब में बड़े आतंकी हमले की साजिश, हैंड ग्रेनेड के साथ पाक आतंकी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 08:27 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान एजैंसी आई.एस.आई. समर्थित एक आतंकी माडयूल का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को हैंड ग्रेनेड के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। अमृतसर पुलिस फिलहाल इसे एक बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है क्योंकि उक्त आरोपी आई.एस.आई. के इशारे पर इस हैंड ग्रनेड का इस्तेमाल पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अँजाम देने में करने वाला था, लेकिन ऐन मौके पर उसे दबोच कर पुलिस ने एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया है। 

इस तरह से पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा पता लगाया जा रहा है कि वह हैंड ग्रेनेड कहां से लेकर आया और कहां पर इसका इस्तेमाल करने वाला था। आरोपी से पूछताछ जारी है, तथा आने वाले समय में इस संबंध में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News