PU में भाषण में ब्राह्मणों को कहा पाखंडी, अब फंस गया कानूनी पचड़े में

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:18 AM (IST)

लुधियाना (राज): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हरियाणा निवासी नवदीप सिंह जल्वेरा द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने से पूरे प्रदेश के ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्राह्मण भलाई बोर्ड के चेयरमैन पंकज शारदा, राजीव शर्मा, पाली सहजपाल, पंडित राजन शर्मा सहित राज्यभर के ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने आरोपी नवदीप सिंह जल्वेरा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया है।

चेयरमैन पंकज शारदा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पुलिस कमिश्नर लुधियाना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आज़ादी से लेकर धर्म की रक्षा तक, ब्राह्मण समाज ने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है लेकिन पिछले समय में कुछ तत्व माहौल बिगाडऩे की साज़िश के तहत समाज को निशाना बना रहे हैं जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी यदि कोई ब्राह्मण समाज को अपमानित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor