गुरु घर में बेंचों को लेकर विवाद, अमृतपाल के समर्थकों ने लगाई आग
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 11:39 AM (IST)

कपूरथला: कपूरथला के गुरु घर से एक अहम खबर सामने आई है। अमृतपाल के समर्थकों ने गुरुद्वारा साहिब से बेंच बाहर निकलवा कर तोड़फोड़ दिए गए हैं। अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने टेबलों को गुरु घर से बाहर निकल कर आग लगा दी। यह सारी कार्रवाई अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में हुई है। जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब सुशोभित हैं, उनके नजदीक जो बेंच या कुर्सी लगी है उन्हें बाहर निकाला गया है। अमृतपाल सिंह ने कहा कि गुरु घर में बेंच रखना गुरु घर की बेअदबी है।
बता दें कि अमृतपाल के नेतृत्व में खालसा वहीर जारी है। उन्होंने इस दौरान नया ज्ञान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराज की हजूरी में बेंच नहीं लगाया जाना चाहिए। अगर गुरु महाराज जमीन पर बैठे हैं तो सिखों को सत्कार के तौर पर गड्डा खोद कर नीचे बैठना चाहिए, उनके बराबर नहीं बैठना चाहिए। उन्होंने कहा कि चर्च की तर्ज पर गुरु घरों में एक-एक दो-दो कुर्सियां आईं फिर इनकी गिनती बढ़ती गई।
जो तख्त गुरु की हजूरी में लग गया है वह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर लोहे का इस्तेमाल किया गया है तो इसे पिघला दिया जाए, अगर लकड़ी का बेंच है तो उसे आग लगा दी जाए। दान की हुई चीज किसी के लायक नहीं है। अमृतपाल सिंह ने कहा कि ऐसा सामान घर नहीं लेकर जाना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here