स्कूल के नामकरण को लेकर शुरू हुआ विवाद, गांव में लोग हुए आमने-सामने
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 03:12 PM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से सरकारी प्राइमरी स्कूल का नाम आईटीबीपी के शहीद एएसआई गुरमुख सिंह के नाम पर रखने पर विवाद छिड़ने की एक खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार आईटीबीपी की 26 बटालियन के कमांडेंट सौरभ दुबे 45 जवानों के साथ स्कूल के नाम के नामकरण के लिए शहीद एएसआई गुरमुख सिंह के नाम पर करने के लिए गांव पहुंचे। जहां गांव के वासी एक दूसरे के आमने- सामने हो गए। इसमें एक गुट स्कूल का नाम शहीद पर रखने के समर्थन में है, वहीं दूसरा गुट ग्रामीण बिल्डिंग के निर्माण करवाने वाले संत बाबा कुंदन सिंह के नाम पर रखने के समर्थन में है।
बता दें कि बिल्डिंग का निर्माण बाबा कुंदन सिंह कलेरां वालों ने संत बाबा ईश्वर सिंह की याद में करवाया था और 2021 में साहस व बहादुरी से नक्सलवादियों का मुकाबला करते हुए गुरमुख सिंह शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसार पंचायत ने प्रस्ताव पास कर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने के लिए सरकार को भेज दिया था, जिसके बाद तीन साल बाद सरकारी समागम रखा गया जिससे स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा। शहीद के नाम पर बोर्ड लगा समागम शुरू कर दिया गया है, लेकिन इससे काफी ग्रामीण नारेबाजी भी कर रहे हैं।