नाभा जिला जेल में कोरोना ब्लास्ट, प्रशासन नहीं उठा रहा कोई सख्त कदम
punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 06:25 PM (IST)

नाभा (जैन): यहां कोरोना पॉजिटिव मामले में दिन-ब-दिन विस्तार होता जा रहा है, जिसके साथ आम लोगों की परेशानियां अधिक बढ़ गई हैं। भवानीगढ़ रोड स्थित नई जिला जेल में नजरबंद 53 कैदियों और हवालाती के पॉजिटिव पाए जाने के साथ जेल में हड़कंप मच गया है। सेहत विभाग ने जेल प्रबंधकों को कहा है कि सभी कोरोना पॉजिटिव हवालाती को अलग बैरक में रखा जाए। गंभीर स्थिति में रजिन्दरा अस्पताल के कैदी वार्ड में हवालाती तबदील किए जा सकते हैं। पिछले साल भी इस जेल में 60 से अधिक कैदी/हवालाती पॉजिटिव पाए गए थे।
इस जेल में महिला और विदेशी हवालाती के अलावा गैंगस्टर/तस्कर भी नजरबंद हैं। जेल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेट के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया जबकि जिला सेहत अधिकारी डा. सुमित सिंह ने कोरोना ब्लास्ट की पुष्टि की है। नाभा ब्लाक में पिछले चार दिनों दौरान लगभग 200 से अधिक पॉजिटिव केस पाए गए हैं परन्तु प्रशासन अभी तक सख्त कदम नहीं उठा रहा है और न ही सरकारी दफ्तरों में नियमों की पालना हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here