पंजाब में 27 दिन बाद बढ़ा कोरोना के मृतकों का ग्राफ, 31 की मौत, 702 नए Positive केस

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 09:01 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में लगभग 27 दिनों के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या में फिर से तेजी आई है, यही नहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी एकाएक बढ़ौतरी दर्ज की गई है। आज राज्य में कोरोना वायरस से 31 मरीजों की मौत हो गई जबकि 702 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari
पटियाला व एस.ए.एस. नगर में 4-4, मोगा, कपूरथला व लुधियाना में 3-3, बठिंडा, होशियारपुर, जालंधर व संगरूर में 2-2 के अलावा अमृतसर, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर, रोपड़ तथा तरनतारन में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इससे पहले 14 अक्तूबर को राज्य में 31 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य के नोडल अफसर के अनुसार अब तक राज्य में 1,39,184 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें 4389 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों में 156 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 21 को हालत गंभीर होने पर वैंटीलेटर पर रखा गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 21,333 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News