पंजाब में फिर से बढ़ने लगा कोरोना का खतरा, 2 की मौत, इतने पॉजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:40 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): पंजाब में कोरोना से 2 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 113 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। दोनों मृतक मरीज जिला लुधियाना के रहने वाले थे। इनमें से एक फोर्टिस अस्पताल व दूसरा राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में उपचाराधीन था। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 712 हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में अगर सैंपलिंग बढ़ाई जाती है तो और भी मरीज सामने आ सकते हैं। सैंपलिंग बढ़ाने में देरी से हालात धीरे-धीरे बिगड़ रहे हैं, जिससे छिपे हुए मरीज सामने नहीं आ रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में सिर्फ 3 जिलों लुधियाना, अमृतसर व जालंधर में ही एक हजार से अधिक सैंपल रोज जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। राज्य में आज 10189 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि इनकी संख्या बढ़ाए जाने की जरूरत है। अब तक राज्य में 2663 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, इनमें से 2009 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here