Corona : 4 दिन में इतने लोगों की मौत, वैक्सीन न लगवाने वालों को बढ़ा खतरा

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 10:30 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पिछले 4 दिनों में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है। अधिकतर मरीजों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई थी, सिर्फ पहली डोज ही लगवाई थी। इसके अलावा उन्हें कई गंभीर रोग भी थे। इसी तरह एक 75 वर्षीय मरीज के फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई है, जिसे कि शुगर, ब्लड प्रैशर, लिवर संबंधी रोग थे, हालांकि मरीज को दोनों डोज लगी हुई थी, परंतु अधिक आयु और कई रोग होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। इसके अलावा 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार लैब में पेंडिंग सैंपल्स में से 1052 सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिव मरीजों के बाद पॉजिटिविटी दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गई है। डाक्टरों का कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उन्हें कोरोना का अधिक खतरा है। इसलिए ऐसे लोगों को चाहिए कि वे कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करते रहें और घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News