कोरोना ने उजाड़ा हंसता-बसता परिवार, एक ही दिन में उठी बाप-बेटे की अर्थी
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:06 PM (IST)

धरमकोट (सतीश): कोरोना महामारी के कहर के चलते बड़े स्तर पर रोजाना मौतें हो रही हैं। इस महामारी के कारण कई घर मौतों के कारण उजड़ चुके हैं। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, वही धर्मकोट हलके के गांव भोडीवाला कमालके में कोरोना के कारण एक दिन में ही हंसता-बसता घर उजड़ गया। उनके घर में एक ही दिन पिता-पुत्र की कोरोना के कारण मौत हो गई।
इस संबंधी प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमकोट हलके गाँव भोडीवाला के पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह जिनकी उम्र 77 साल के करीब थी, उनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। उनके सुपुत्र बलजीत सिंह बिट्टू आढ़ती और पारिवारिक मैंबर उनका संस्कार करके ही आए थे। 3 बजे ही उनके छोटे सुपुत्र गुरमीत सिंह जोकि गाँव कमालके बस अड्डे पर दुकान करता था, जिनकी उम्र 44 साल के करीब था। उसकी भी कोरोना के कारण मौत हो गई। कोरोना ने एक ही दिन में एक हंसते-बसते घर को उजाड़ दिया। इन मौतों के कारण पूरे गांव में शोक की लहर है। लोगों का कहना है कि इस परिवार पर कोरोना महामारी कहर बन कर टूटी है। मृतक गुरमीत सिंह के दो छोटे बच्चे हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here