किन्नरों पर भारी पड़ी कोरोना महामारी, संक्रमण ने रोजी-रोटी भी छीनी

punjabkesari.in Saturday, Dec 19, 2020 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना ( सहगल, मेहरा): कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से लोग खुशी के मौके पर ट्रांसजैंडर (किन्नरों) को बुलाने से परहेज करने लगे हैं । पहले किसी के घर में लड़के के जन्म पर इन्हें खासतौर पर बुलाया जाता था अथवा वे स्वयं भी पहुंच जाते थे परंतु कोरोना संक्रमण ने उनकी रोजी-रोटी भी छीन ली। इन दिनों बड़े स्तर पर खुशी समागमों के आयोजनों पर रोक लगने व सामाजिक मेल-मिलाप कम होने के कारण ट्रांसजैंडरों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आज इन्हें राशन आदि उपलब्ध कराने के लिए जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी लुधियाना के सहयोग से डा. डी.एन. कोटनिस एक्यूपंचर सैंटर व सरबत दा भल्ला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा एक्यूपंचर अस्पताल में 60 से अधिक ट्राजैंड्रर्स को राशन वितिरत किया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव-कम-सी.जे.एम. मैडम प्रीति सुखीजा उपस्थित हुए, जबकि विशेष मेहमान सैंटर महासचिव आई.पी.एस इकबाल सिंह गिल, एन.जी.ओ प्रधान जसवंत सिंह , रेशम सिंह सगगू कांग्रेस नेता व ओ डी.आई.सी सैंटर लुधियाना का संपूर्ण स्टाफ शामिल हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News