कोरोना का कहर, लुधियाना में 4 मरीजों की मौत व इतने नए मामले आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 10:40 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): जिले में कोरोना की रफ्तार पहले से काफी कम हो गई है। आज 70 पॉजिटिव मरीज सामने आए इनमें से 4 मरीजों की मौत हो गई। आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों में 44 मरीज जिले के रहने वाले हैं जबकि 26 दूसरे जिलों आदि से संबंधित हैं। जिन 4 मरीजों की आज मौत हुई उनमें से 2 जिले के रहने वाले थे। इनमें से एक 83 वर्षीय मरीज निवासी मॉडल ग्राम रघुनाथ अस्पताल में भर्ती था जबकि दूसरी 77 वर्षीय महिला भी मॉडल ग्राम क्षेत्र की रहने वाली थी और सी.एम.सी. अस्पताल में उपचाराधीन थी। इसके अलावा मृतक मरीजों में एक मरीज नई दिल्ली तथा एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इससे पहले जिले में 2 जनवरी को 40 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। उसके बाद मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता गया 37 दिन बाद कोरोना के मरीजों का ग्राम वापसी की ओर अग्रसर हो रहा है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 109248 हो गई है इनमें से 106135 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 2249 मरीजों की मौत हो चुकी है 205 मरीजों को ठीक होने के उपरांत आज डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में अस्पतालों में 171 मरीज उपचाराधीन है इनमें से 96 जिले के रहने वाले हैं। पॉजिटिविटी दर 1.13 प्रतिशत हो गई है एक्टिवा मरीजों की संख्या 864 रह गई है। बाहरी जिलों व राज्यों के प्रगति भाई मरीजों की संख्या 14548 हो गई है इनमें से 1117 मरीजों की मौत हो चुकी है।

13 ग्रामीण इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में
पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरसओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है जिले के 15 माइक्रो कंटेनमेंट जोन में थे 13 ग्रामीण इलाकों के हैं जिनमें गांव सलेमपुर, जोधा, अकालगढ़, मेहराणा कला, चमिंडा, गुज्जरवाल, भैनी रोड़ा, भनोड, बलीपुर, कांऊके, सऊदी कला, चक्कर, एटिआना शामिल है इसके अलावा ओमेक्स रेजिडेंसी तथा कंट्री होम माइक्रो कंटेनमेंट जोन में रखें गये हैं।

29240 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंपो में 29240 लोगों ने वैक्सीन लगवाई वैक्सीन लगवाने वालों में 28941 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कैंप में जबकि 299 लोगों ने निजी अस्पतालों में जाकर टीकाकरण कराया वैक्सीन लगवाने वालों में 9151 लोगों ने पहली जबकि 14978 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। इसके अलावा 1032 लोगों ने बूस्टर डोज का इंजेक्शन लगवाया तो 3894 किशोरों ने आगे आकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जबकि पहले रोज लगवा चुके 185 किशोरों ने आज वैक्सीन का दूसरा इंजेक्शन लगवाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News