पंजाब में कोरोना कहर, 24 घंटों में इतने मरीज आए Positive
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 10:59 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में पंजाब में स्वास्थ्य विभाग ने 4600 लोगों के सेंपल लिए जिनमें से 3748 की जांच हुई है। इनमें सेंपलों में 271 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव की संख्या 1546 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली अधिक जानकारी के अनुसार पंजाब में 29 कोरोना लाइफ सपोर्ट सिस्टम, लेवल-2 के कोरोना मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और लेवल-3 के कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैं। बताया जा रहा है इन 9 मरीजों में से 3 की हालत गंभीर है और वे जालंधर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान बरनाला 7, बठिंडा 17, होशियारपुर 14, कपूरथला 2, अमृतसर 23 , फाजिल्का 18 ,पठानकोट 9, फरीदकोट 6, फतेहगढ़ साहिब 2, नवांशहर 2, गुरदासपुर 8, मोगा 8 और मालेरकोटला 1 पॉजिटिव पाया गया है। वहीं मानसा, मुक्तसर, रोपड़, संगरूर, तरनतारन कोई मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here