श्री मुक्तसर साहिब में कोरोना का तांडव जारी, 2 मरीजों की मौत, 72 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 05:20 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, रीणी): श्री मुक्तसर साहब में कोरोना का तांडव लगातार जारी है। हर रोज कोरोना महामारी दर्जनों के हिसाब से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है, जबकि अब कोरोना के कारण जिले में मौत दर भी बढ़ रही है। आज फिर जिले में कोरोना ने दो जिंदगियां निगल ली हैं, जबकि 72 नए मामलों की पुष्टि भी सेहत विभाग की तरफ से गई है। रिपोर्ट अनुसार 18 केस श्री मुक्तसर साहब शहर से संबंधी हैं, जबकि जिला बूड़ा गुज्जर से 18 केस, मलोट से 8 केस, गिद्दड़बाहा से 12 केस, गांव धौला से 1 केस, गाँव बादल से 2 केस, गांव खुड्डियां से 1 केस, गांव बरकन्दी से 1 केस, गांव धूलकोट से 1 केस, गांव चक्क दूहेवाला से 1केस, गांव दोदा से 3 केस, गांव चढ़ेवन से 1 केस, कोठे चैत सिंह वाला से 2 केस, कोटभायी से 1 और गांव थेहड़ी से 1 केस सामने आया है, जिनको अब विभाग की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है। वही कोरोना पीड़ित चल रहे दो मरीजों की आज मौत हो गई है। पहला मृतक व्यक्ति गांव दोदा से संबंधी था, जबकि दूसरी मृतका महिला गिद्दड़बाहा से थी, जिसका इलाज फरीदकोट के अस्पताल में चल रहा था, जिसकी आज इलाज दौरान ही मौत हो गई है।

जिले में कोरोना की मौजूदा स्थिति
सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार आज 34 मरीजों को छुट्टी दी गई है। आज 238 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि अब 1872 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। आज जिले में 600 नये सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए हैं। अब कोरोना पॉजिटिव मामलों का संख्या 1819 हो गया है, जिनमें से 1102 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि अब 692 केस एक्टिव चल रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News