कोरोना मरीज को गुरुग्राम से लुधियाना लाने के लिए Ambulance वाले ने पार की हद, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: करीब 350 किलोमीटर तक एंबुलैंस के सफर का किराया 1.20 लाख रुपए। सुनने में शायद आश्चर्यजनक लगे, लेकिन कोविड मरीजों के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है।

दिल्ली के अस्पताल में बैड व ऑक्सीजन न मिलने के कारण बड़ी संख्या में मरीज लुधियाना का रुख कर रहे हैं। अमनदीप कौर के अनुसार गुरुग्राम में रहने वाली अपनी मां सतिंदर कौर की तबियत खराब होने के बाद उसने लुधियाना में एक अस्पताल में बैड का इंतजाम किया। अमनदीप कौर ने इसके लिए जब एंबुलैंस किराए पर देने वाली कंपनी के साथ बात की तो 1.20 लाख रुपए किराया तय हुआ।

 मां को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद अमनदीप ने किराए की पर्ची और कंपनी के व्यवहार से संबंधित बातें इंटरनैट मीडिया में शेयर कर दीं। यह सूचना दिल्ली पुलिस के ध्यान में आई और उन्होंने कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कंपनी ने आनन-फानन में सारी राशि अमनदीप को लौटा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News