फरीदकोटः जेल में बंद हवालाती को हुआ कोरोना, थाने में मची भगदड़

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 01:16 PM (IST)

फरीदकोट: थाना सीटी फरीदकोट में बंद एक हवालाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एस.एच.ओ. सहित 18 पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है जबकि कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मैडीकल कॉलेज में दाख़िल करवाया गया। इसके अलावा पूरे थाने को सेनेटाइज करते हुए कर्मचारियों को मास्क और ग्लव्स दिए गए।

PunjabKesari

दरअसल, 15 जून को एक ट्रक चालक केंद्रीय मॉडर्न जेल फरीदकोट में बजरी का ट्रक लेकर आया था। जेल सिक्योरिटी ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 100 ग्राम भांग पकड़ी गई, जिसके बाद जेल अधिकारियों ने उसे थाना सीटी फरीदकोट के हवाले करते केस दर्ज करवा दिया।

PunjabKesari

आरोपी अभी हवालात में बंद था कि उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद एहतियात बरतते हुए थाने के सबंधित पुलिस कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है। फ़िलहाल क्वारंटाइन किए पुलिस मुलाजिमों के कोरोना टैस्ट किए जाएंगे, यदि किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसके परिवार के भी कोरोना टैस्ट किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News