गुरदासपुर में कोरोना ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड, 24 कैदियों समेत 105 की रिपोर्ट पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:28 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): गुरदासपुर में कोरोना वायरस घातक रूप धारण कर रहा है। आज 105 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। जिन 105 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें 24 गुरदासपुर जेल में बंद वह कैदी भी हैं जो पठानकोट जेल से यहां भेजे गए हैं, जबकि 81 जिला गुरदासपुर के साथ सबंधित निवासी हैं। कैदियों को छोड़ कर जो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए, उनमें गुरदासपुर शहर के 8, बटाला 14, फतेहगढ़ चूडिय़ां 23, तिब्बड़ी छावनी 3 समेत अन्य गांवों के लोग शामिल हैं। आज पहली बार कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा तीन अक्षरों में आया।

बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 1007 लोगों की मौत हुई, वहीं राहत भरी बात यह है कि इस दौरान 55 हजार से अधिक लोग सेहतमंद भी हुए हैं। केंद्रीय सेहत और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों अनुसार एक दिन में कोरोना के 64,553 मामले आने से पीड़ितों की संख्या 24,61,191 हो गई है, वहीं इस दौरान 1007 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 48,040 पर पहुंच गई। राहत भरी खबर बात यह है कि एक दिन में 55,573 लोगों के स्वास्थ्य होने से रोगमुक्त होने वालों की संख्या भी 17,51,556 लाख पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले 7973 बढ़े हैं, जिसके साथ इनकी संख्या 6,61,595 हो गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News