अहमदाबाद ड्यूटी से लौटे BSF जवान की रिपोर्ट Positive, साथी जवानों को किया एकांतवास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 10:58 AM (IST)

अजनाला (वरिंद्र/ फरियाद): गुजरात के शहर अहमदाबाद में ड्यूटी निभाकर बी.एस.एफ. की 32वीं बटालियन के जवान जब वापस अजनाला आ रहे थे तो रास्ते में एक जवान की अचानक तबियत खराब हो गई, जिसको इलाज के लिए के लिए बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया, जहां चैक करने पर उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई।

रिपोर्ट आने के बाद बी.एस.एफ. 32वीं बटालियन के 68 जवानों के सिविल अस्पताल अजनाला में कोरोना वायरस के सैंपल लिए गए और इन सभी जवानों को फिलहाल एकांतवास किया गया है। सिविल अस्पताल अजनाला में आज उनकी कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। सिविल अस्पताल अजनाला के एस.एम.ओ. डा. ओम प्रकाश ने बताया कि अजनाला सिविल अस्पताल में हर रोज 100 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस के टैस्ट करवाने के लिए आते हैं और आज भी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जिनमें से बी.एस.एफ. के 68 जवान भी शामिल हैं। इन टैस्ट के बाद यदि कोई व्यक्ति कोरोना से पीड़ित पाया जाता है तो उसे इलाज के लिए गुरुनानक हस्पताल अमृतसर भेज दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News