कोरोना का कहर: जिले में 6 मरीज और आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 08:45 AM (IST)

होशियारपुर(घुम्मन): सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3 मरीज दिल्ली से आए हैं, जोकि स्वास्थ्य केंद्र पोसी में हैं। 2 केस बिहार से आए हैं और 1 केस तलवाड़ा से हैं जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि आज फ्लू जैसे संदिग्ध लक्षणों वाले व्यक्तियों के 348 सैंपल लिए गए। जबकि 930 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में पॉजिटिव मामलों की संख्या 162 हो गई है। जिले में अब तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 9785 हो गई है और 8748 नेगेटिव और 863 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। जबकि 26 सैंपल इन्वैलिड हैं, 5 की मौत और एक्टिव 23 केस हैं। अब तक 134 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

उन्होंने स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियमों की पालना की जाए। यदि कोई इसकी पालना नहीं करता तो उसे सरकार द्वारा जुर्माना किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News