कोरोना की रफ्तार हुई  कम, अमृतसर में आज इतने नए केस आए पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 06:11 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा) : कोरोना वायरस अब अमृतसर के लोगों के आगे कमजोर पड़ गया है। जिले के सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में अब कोरोना की बीमारी के कारण कोई भी मरीज दाखिल नहीं है। पिछले 24 घंटों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2608 लोगों के टेस्ट किए गए हैं जिनमें से महज 4 मामले पॉजिटिव आए हैं जबकि 2 मरीज कोरोना की बीमारी से पिछले समय के दौरान ठीक हुए हैं। जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 25 रह गई है। जानकारी अनुसार जिले में कोरोना वायरस अपना भयंकर रूप दिखा चुका है। पिछले डेढ़ साल से कोरोना के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक रही है। कोरोना के कारण मरीज वेंटिलेटर से लेकर साधारण वार्डों में भी दाखिल रहे हैं परंतु अब धीरे-धीरे कोरोना का रफ्तार कम होती नजर आ रही है। जिले में किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पताल में कोरोना के कारण कोई भी मरीज दाखिल नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले 24 घंटों में शहरी क्षेत्र से संबंधित 779 लोगों के आर्टिफिशियल सैंपल लिए गए हैं। इसी तरह 733 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं। पहली बार हुआ है कि शहरी क्षेत्र से संबंधित कोई भी मामला पॉजिटिव आज सामने नहीं आए हैं। इसी तरह विभाग द्वारा 400 आर.टी. पी.सी.आर. सैंपल देहाती क्षेत्र से लिए गए हैं जबकि 696 सैंपल रैपिड लिए गए हैं जिनमें से 4 मामले पॉजिटिव आए हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर चरणजीत सिंह ने बताया कि 25 मरीज जो पॉजिटिव है वह अपने घरों में एकांतवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लगातार इन मरीजों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी काफी उछाल देखने को मिल रहा था लेकिन अब कोरोना के केस कम होने लगे हैं और मरने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को नहीं मिल रहा। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मास्क पहन कर रखें और कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते रहें ताकि फिर से यह महामारी फैल न सके। उन्होंने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में कोरोना की बीमारी से निपटने के लिए 572 तथा प्राइवेट अस्पतालों में 690 बेड सुरक्षित रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग कोरोना कि हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों को विभाग द्वारा दी गई गाइडलाइंस की पालना  करनी चाहिए ताकि वायरस को जल्द से जल्द जिले से खत्म किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News