पंजाब में फिर पसरा कोरोना, 3 की मौत, इतने पाजिटिव
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 11:17 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): राज्य में पिछले 24 घंटों में 235 मरीजों को कोरोना से ग्रस्त पाया गया, जबकि इनमें से 3 मरीजों की मौत हो गई। मृतक मरीजों में दो जालंधर तथा एक लुधियाना का रहने वाला था।
उल्लेखनीय है कि मरीजों की संख्या कम होने के बावजूद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा। उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में 84 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य मे एक्टिव मरीजों की संख्या 1569 रह गई है। आज 331 मरीजों को ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज 11333 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद पॉजिटिविटी दर आशिक वृद्धि के साथ 2.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। जिन जिलों में आज अधिक मरीज सामने आए, उनमें मोहाली में 40, जालंधर में 32, परिसर में 29, लुधियाना में 26, होशियारपुर में 19, बठिंडा में 15 तथा पटियाला के 14 मरीज शामिल है।