मरने के बाद शख्स को लगी Vaccine की दूसरी डोज, मोबाइल पर SMS आते ही सामने आई ये सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 03:18 PM (IST)

जालंधर(महेश): भाजपा के युवा नेता इंजीनियर चंदन राखेजा (एकता नगर, रामा मंडी) ने स्वास्थ्य विभाग के एक ऐसे आनोखे कारनामे का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा।  चंदन ने बताया कि करतार नगर मॉडल हाऊस में रहते उनके ससुर कमल किशोर अरोड़ा की 14 जनवरी को मौत हो गई और उनकी मौत से पहले उन्हें पहली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगी थी और निर्धारित समय पर दूसरी डोज लगाई जानी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 27 फरवरी को उन्हें दूसरी डोज लगाकर उनका सर्टीफिकेट भी जारी कर दिया।

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग की इस अनोखे कारनामे से साफ पता चला है कि विभाग लोगों की स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है, सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। चंदन ने कहा कि जिला प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए और उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। युवा भाजपा नेता ने कहा कि वह इस मुद्दे को केन्द्र सरकार तक भी पहुंचाएंगे तांकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही किसी को कोई बड़ा नुक्सान भी पहुंचा सकती है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News