कोरोना पीड़ित मृतका रीता देवी का गांव पचरंगा के श्मशानघाट में हुआ अंतिम संस्कार

punjabkesari.in Friday, Jun 19, 2020 - 09:25 AM (IST)

भोगपुर (सूरी): सिविल अस्पताल जालंधर की तरफ से मंगलवार कोरोना पीड़ितों के लिए गए नमूनों की जारी की गई रिपोर्ट में पॉजीटिव घोषित गांव पचरंगा निवासी प्रवासी मजदूर रीता देवी की बुधवार देर रात मौत हो गई। रीता देवी की मौत के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। 

रीता देवी की मौत की पुष्टि होने के बाद सेहत विभाग की तरफ से मृतका के अंतिम संस्कार की तैयारियों संबंधी पब्लिक सेहत केंद्र काला बकरा के एस.एम.ओ. डा. कमलपाल सिद्धू को आदेश दिए गए। एस.एम.ओ. अपनी विशेष टीम जिसमें अजीत सिंह, मेल वर्कर संदीप पाल, सुखविन्दर पाल, गुरइकबाल सिंह, अमरजीत सिंह, फीमेल वर्कर सिमरजीत कौर और ए.एन.एम. कमलजीत कौर, संगीता सहोता आदि शामिल थे, को लेकर पचरंगा गांव के श्मशानघाट पहुंचे। बाद दोपहर सिविल अस्पताल की विशेष गाड़ी मृतका की लाश लेकर पचरंगा श्मशानघाट पहुंची जहां थाना भोगपुर की पुलिस पार्टी भी पहुंच हुई थी। संस्कार करने के लिए पहुंची टीम ने पी.पी.ई. किटें पहन कर मृतका का अंतिम संस्कार करवा दिया। 

गांव में संस्कार न करने देने की अफवाह से प्रशासन के हाथ-पांव फूले
रीता देवी की मौत के बाद जब प्रशासन ने पचरंगा के श्मशानघाट में संस्कार करने की बात शुरू की तो किसी ने अफवाह फैला दी कि पचरंगा की पंचायत गांव में संस्कार नहीं होने देगी। परन्तु जब यह बात समाजसेवी धर्मेंद्र चड्ढा को पता लगी तो वह मृतका का संस्कार गांव के ही श्मशानघाट में करवाने के लिए आगे आए और सरपंच गुरदयाल सिंह ने भी अपनी सहमति दे दी। 

गांव पचरंगा के लोगों ने पेश की मिसाल
कोरोना वायरस के चलते आजकल जहां लोग अपनों से भी मुंह फेर रहे हैं, वहीं गांव पचरंगा के लोगों ने इस मुश्किल समय में मिसाल पेश कर दी। सेहत विभाग की तरफ से जब मृतका के पचरंगा में रह रहे पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों को संस्कार संबंधी इंतजाम करने के लिए कहा तो उन्होंने अपनी गरीबी के कारण संस्कार का खर्च करने से बेबसी जाहिर की। इस दौरान गांव के नौजवान धर्मेंद्र काला चड्ढा, इंद्रजीत राणा ने गांव के आप्रवासी भारतीय राणा ढेसी से बात की तो उन्होंने सारा खर्च अपनी तरफ से करने के लिए कहा। इन नौजवानों ने बिना किसी की सहायता के खुद खर्च करके मृतका का संस्कार सेहत विभाग के सहयोग के साथ करवा दिया।

मृतका का पति और बच्चे संस्कार में हुए शामिल 
रीता देवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसके पति और ब‘चों को सिविल अस्पताल की तरफ से एकांतवास में रखा गया था। रीता देवी की लाश पचरंगा श्मशानघाट पहुंचने से कुछ मिनट पहले ही उसके बच्चे और पति श्मशानघाट में पहुंच गए और रीता देवी का संस्कार करवा कर लौट गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News