पावरकॉम पर कोरोना वायरस का प्रकोप, बिजली निगम के चेयरमैन व डायरैक्टरों का वेतन रुका

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 12:02 PM (IST)

पटियाला(जोसन, परमीत): पावरकॉम पर भी कोरोना वायरस का प्रकोप हुआ है। पावरकॉम ने बिजली निगम की मैनेजमैंट समेत हजारों अफसरों और मुलाजिमों को मार्च महीने का वेतन 40 प्रतिशत काट कर देने के हुक्म जारी कर दिए हैं। 

बिजली निगम की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि कर्फ्यू और लॉकडाऊन के कारण विभाग का वित्तीय संतुलन बिगडऩे कारण 30,000 से अधिक तनख्वाह लेने वाले अफसरों, मुलाजिमों के वेतन में 40 प्रतिशत कट लगाया जा रहा है। सी.एम.डी. समेत डायरैक्टरों को सिर्फ पैंशन मिलेगी और उनको मार्च माह की तनख्वाह नहीं दी जाएगी। निगम ने दर्जा चार, प्रोबेशन पीरियड पर काम करने वाले और 3400 ग्रेड-पे से कम तनख्वाह लेने वालों को पूरी तनख्वाह देने का फैसला जारी रखा है।


20 अप्रैल तक जारी कर दी जाएगी काटी गई तनख्वाह : आर.पी. पांडव
वेतन काटने के मामले को लेकर बिजली निगम के डायरैक्टर प्रशासनिक आर.पी. पांडव के साथ बात की गई तो उन्होंने भरोसा दिया कि 20 अप्रैल तक मुलाजिमों की काटी गई 40 प्रतिशत तनख्वाह जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह संकट देशव्यापी है और सभी को इस मौके पर सहयोग करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News