महानगर में कोरोना का तांडव जारी, 203 नए मामले, 9 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना वायरस का तांडव जारी है जिसके चलते 203 नए मरीज आए हैं जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई है अब तक महानगर में 3439 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 99 लोगों की मौत हो चुकी है । इसके अलावा 450 मरीज दूसरे जिलों से संबंधित है। जो स्थानीय अस्पतालों उपचार के लिए भर्ती हुए । इनमें से 41 मरीजो की मौत हो चुकी है। आज सामने आए 203 मरीजों में से 193 जिले से संबंधित है जबकि 10 मरीज अन्य जिलों के रहने वाले हैं । जिन लोगों की आज मौत हुई है उनमें से आठ जिले से संबंधित है जबकि एक मरीज कपूरथला का रहने वाला है।

2231 सैंपलो की रिपोर्ट पैडिंग
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजेंगे 2231 सैंपल की रिपोर्ट अभी पैडिंग है जिलाधीश वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अब तक कुल 63740 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 61509 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 57620 सैंपल नैगेटिव पाए गए है व 2231 सैंपलों रिपोर्ट आने बाकी है।

393 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा
जिलाधीश ने बताया कि अब तक जिले में 22084 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है जबकि मौजूदा समय भी 4314 व्यक्ति क्वारंटाइन हैं। आज भी 393 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। उनके बताया कि जिला प्रशासन और सेहत विभाग द्वारा कोशिश की जाती है कि जब भी कोई व्यक्ति के कोविड-19 के पीडि़तों होने या संदिगध बारे पता लगता है तो तुरंत उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जाते है। इन सैंपलों की संख्या रोजाना सैंकड़ों में है।

1158 सैंपल जांच के लिए भेजे
सिविल सर्जन डा. राजेश बग्गा ने बताया कि आज 1158 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनके नतीजे जल्दी मिल जाने की उम्मीद है

मृतक मरीजों का ब्यौरा-
- दर्शन सिंह (47) सी.एम.सी अस्पताल में भर्ती था
- सुनील (60) उपकार नगर के रहने वाला था सिविल अस्पताल में भर्ती था
- शुभ लता भंडारी (67) किचलू नगर की रहने वाली थी तथा दयानंद अस्पताल में भर्ती थी
- एच.आर आहूजा (89) वृंदावन रोड के रहने वाले थे त देवनंदन अस्पताल में भर्ती था
- सुमित्रा देवी (65) बसंत नगर की रहने वाली थी राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती थी
- चंद्रभान (50) न्यू आजाद नगर का रहने वाले था तथा राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती था
- चंद्रिका प्रसाद (40) मुंडिया कलां का रहने वाला था राजेंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती था
- सतनाम कौर (67) हरगोबिंद नगर की रहने वाली थी तथा मोहन दाई ओसवाल अस्पताल में भर्ती थी
- दया सिंह (70) कपूरथला का रहने वाला था तथा डी.एम.सी अस्पताल में भर्ती था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News