कपूरथला में DSP सब डिवीजन के ड्राइवर व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित 21 कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 08:37 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): गर्मी के पारे की तरह जिला कपूरथला में इन दिनों कोरोना मरीजों का पारा निरंतर बढ़ता जा रहा है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा। इन दिनों उन क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपने पैर पसार लिए है, जहां पहले कोई भी इसका मरीज नहीं था। जिससे स्पष्ट है कि कही न कही लोग खुद अपनी लापरवाही के कारण इसे फैलाते जा रहे है। कोरोना वायरस खुद नहीं, बल्कि एक इंसान के माध्यम से ही दूसरे इंसान या किसी अन्य जगह पर पहुंचता है। कोरोना के संवेदनशील जिलों व इलाकों में आने-जाने वाले लोगों द्वारा ऐहतियात न बरते जाने के कारण जहां वह खुद बीमार होते जा रहे है, वहीं दूसरों को भी इसकी चपेट में ला रहे है। अब तक जितने भी जिले में कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाए गए है, उनमें से अधिकतर दूसरे जिले में काम करने आते-जाते थे, जिसके कारण वह पॉजिटिव पाए गए है। वहीं कई लोग पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से इसकी चपेट में आ चुके है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एक बार फिर जिले में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से कोरोना ब्लास्ट हो गया है। गत दिन पॉजिटिव आए डी.एस.पी. सब डिवीजन के ड्राइवर सहित अन्य पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने से जिला कपूरथला का पुलिस प्रशासन भी दहशत के साए में आ गया है।

शुक्रवार को 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आए, जिसमें 22 वर्षीय महिला शेखूपुर कपूरथला, 58 वर्षीय महिला कपूरथला, 47 वर्षीय पुलिस कर्मचारी कपूरथला, 47 वर्षीय पुरुष मेवा सिंह वाला कपूरथला, 63 वर्षीय पुरुष मोहब्बत नगर कपूरथला, 50 वर्षीय महिला रेडिका कपूरथला, 34 वर्षीय पुरुष कपूरथला, 30 वर्षीय पुरुष इब्राहीमवाल कपूरथला, 46 वर्षीय महिला मोहल्ला शहरियां, 58 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय महिला फगवाड़ा, 31 वर्षीय पुरुष हुसैनपुर बूले, 25 वर्षीय पुरुष कपूरथला (ट्रैवल हिस्टरी बिहार), 30 वर्षीय पुलिस कर्मचारी जहांगीरपुर, 25 वर्षीय महिला बेगोवाल, 22 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष सुल्तानपुर लोधी, 46 वर्षीय पुरुष कपूरथला, 26 वर्षीय लड़की फगवाड़ा शामिल है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमे अलग-अलग क्षेत्रों में सैंपलिंग का दौर जारी है। शुक्रवार को थाना कोतवाली एस.एच.ओ. के संपर्क में आए पुलिस कर्मचारियों के सैंपल लिए गए है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से लोगों को कोरोना महांमारी प्रति जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को अपील की कि वह कोरोना संबंधी सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करे, ताकि कोरोना पर जीत पाई जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News