नवांशहर में कोरोना के 23 नए पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 1706 तक

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:50 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर में कोरोना के 23 नए संक्रमित मरीज डिटैक्ट होने से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1706 हो गया। जबकि 70 वर्ष तथा 49 वर्ष के 2 व्यक्तियों की मौत होने से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 53 हो गया है। 

सिविल सर्जन डा. राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया कि नवांशहर अर्बन में 1, बंगा तथा मुजफरपुर में 8-8,मुकंदपुर में 4 तथा बलाचौर ब्लाक में 2 नए संक्रमित मरीज मिले है। डा. भाटिया ने बताया कि ब्लाक सुज्जों के 70 वर्ष के व्यक्ति की नवांशहर के राजा अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई जबकि बंगा के 49 वर्ष का व्यक्ति जो किडनी की बीमारी से पीडित था कि जालंधर के एक अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है जिसके चलते जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 53 हो गया है। 

डा. भाटिया ने बताया कि जिले अब तक 35,807 लोगों की सैपलिंग की गई है। जिसमें से 1706 व्यक्ति संक्रमित पाए गए है, 1447 स्वस्थ हो चुके है, 53 की मौत हुई है,  21 के रिजल्ट एवेटिड है जबकि 210 एक्टिव मामले है। डा. भाटिया ने बताया कि जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 157 को होम आईसोलेट किया गया है। डा. भाटिया ने बताया कि आज 504 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News