गुरदासपुर के ADC सहित 3 नए पॉजीटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 07:08 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): पंजाब में कई जिलों में सिविल और पुलिस अधिकारियों को कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि होने के बावजूद अन्य अधिकारियों के लिए गए सैंपलों के अंत्रगत आज जिला गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) की रिपोरर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है। लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों को अपील की है कि वह इस वायरस से घबराए ना और आपना बचाव करने के लिए सोशल डिस्टैंस सहित अन्य सावधानियों की पालना करना सुनिश्चित बनाए। 

एकत्रित जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले अंमृतसर स्थित उन के घर के एडीसी का सैंपल लिया गया था और उनको अमृतसर स्थित उनके घर में एकांतवास किया गया था। आज उन की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची तैयार की जा रही है। जिले में वायरस से पीड़ित मरीजों सबंधी जानकारी देते हुए सिवल सरजन ने बताया कि जिले में करोना वायरस से पीड़ित 3 नए मरीज सामने आए है। जिस तहत जिले में 303 मरीज पॉजीटिव पाए गए है। करोना वायरस से पीड़ित 243 व्यक्तियों ने करोना पर फतह हासलि कर ली है। पीड़ित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिए जा रहे है, जिसके अंतर्गत गुरदासपुर से सबंधित पीड़ित पाई गई महिला की कालोनी में करीब 27 सैंपल लिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News