फिरोजपुर में कोरोना से SBI के कर्मचारी की मौत, 34 लोगों की रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 03:56 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर में आज एक एस.बी.आई. कर्मचारी की कोरोना वायरस से मौत हो गई है। फिरोजपुर शहर का रहने वाला यह बैंक कर्मचारी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था। जिसको इलाज के लिए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। इस मौत के साथ जिला फिरोजपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई है।
आज दोपहर तक जिला फिरोजपुर के 34 और लोगों की करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इनमें से ज्यादातर व्यक्ति फिरोजपुर शहर के न्यू आजाद नगर, सदर कॉलोनी, सेठिया वाला मोहल्ला, सूरज एवेन्यू, बलबीर बस्ती, गुरमुख सिंह कॉलोनी एरिया के और फिरोजपुर के कस्बा जीरा तथा बसती खुशहाल सिह, गांव तुमबढ़ भन, यारे शाह वाला, निजाम वाला, झोक मोहरे, मलवाल जदीद, सुल्तान वाला, आले वाला, जल्ले रवा आदि के रहने वाले हैं। जिला फिरोजपुर के अभी और बहुत से और लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है और आज शाम तक यहां कोरोना पीडितों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग फिरोजपुर द्वारा कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया।