अमृतसर में कोरोना से दो लोगों ने तोड़ा दम, 40 नए मामलों की पुष्टि
punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 05:53 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की रफ्तार धीमी हो गई है। शुक्रवार को अमृतसर जिले में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 व्यक्ति की इससे मौत हो गई है। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11366 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 428 तक पहुंच चुका है। इसके अलावा जिले में आज 99 लोगों ने कोरोना को मात दी, जिससे अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10469 हो गई, जबकि 469 एक्टिव केस हैं।