जालंधर वासियों के लिए अच्छी खबर, 526 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नैगेटिव

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 04:56 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के दौरान जालंधर वासियों के लिए राहत भरी खबर मिली है। खबर यह है कि आज जिला जालंधर में 526 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग को रविवार फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से 526 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। यहां बता दें कि आज जालंधर में 28 पॉजीटिव रोगी मिले हैं, जिनमें से महिंदर सिंह पूर्व मंत्री के.पी. की रिपोर्ट भी पॉजीटिव पाई गई है।

कल आई थी 587 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रैस को जारी की गई लिस्ट अनुसार शनिवार को 587 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नैगेटिव आई थी और 4 मरीज ठीक हो कर घरों को लौट चुके हैं। गौरतलब है कि जालंधर में आज मिले 28 पॉजीटिव केसों को मिलाकर कुल आंकड़ा 1200 से पार हो चुका है, जिनमें से 26 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।  

जानें जालंधर के ताजा हालात
कुल सैंपल- 28721
नैगेटिव केस- 26285
डिस्चार्ज हुए रोगी- 713
मौतें- 26
एक्टिव केस- 445


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News