जालंधरः ना कोरोना और ना ही पुलिस का भय, सुबह से लेकर शाम तक लाइनों पर बैठे रहते हैं लोग

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 09:13 PM (IST)

जालंधरः चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस जहां पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है, वहीं पंजाब में भी इस महामारी ने अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने पंजाब में कर्फ्यू का ऐलान किया हुआ है। लेकिन कुछ लोगों को ना ही कोरोना और ना ही पुलिस का भय है। बता दें कि जालंधर-फिरोजपुर रेलवे लाइन पर गाजी गुल्ला फाटक से लेकर डीएवी कॉलेज फ्लाईओवर तक रेलवे लाइन पर बैठे लोगों को ना ही कोरोना वायरस और ना ही पुलिस से कोई लेना देना है। ये लोग दिनभर लाइनों पर बैठे रहते हैं। हालांकि शहर में सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लोग घरों के बाहर ना निकलें। 

पंजाब में कोरोना का कहर
पंजाब में अब तक 129 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जबकि इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। मोहाली में सबसे अधिक कोरोना के 37 केस हैं। नवांशहर में कोरोना के 19 केस, होशियारपुर के 07 केस, जालंधर के 11 केस, लुधियाना में 09 केस, अमृतसर में कोरोना के पॉजिटिव केस 11, पटियाला में कोरोना के पॉजिटिव केस 1, रोपड़ में कोरोना के 03 मरीज, मानसा में 11 मरीज, पठानकोट में कोरोना के पॉजिटिव केस 07, फरीदकोट 2, बरनाला 2, कपूरथला में 1, मोगा के 4 केस पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। इसके अलावा फतेहगढ़ साहिब के 02 पॉजिटिव केस, मुक्तसर में 1, संगरूर में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News