कोरोनावायरसः 142 संदिग्ध मरीजों को किया क्वारंटाईन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 29, 2020 - 01:00 PM (IST)

लुधियाना(सहगल) : स्वास्थय विभाग ने विभिन्न इलाकों में सर्वे के दौरान 142 ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाईन कर दिया है। जिन पर कोरोना के संदिग्ध मरीज होने का संदेह है। सिविल सर्जन डॉ.राजेश बग्गा ने बताया कि देर शाम तक यह कारवाई जारी रहती है। इससे पहले 152 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं

फूड सप्लाई इस्पैक्टर के सपर्क में आए 10 मुलाजिमों सहित 106 लोगों के टैस्ट नैगेटिव
सेहत विभाग द्वारा कोरोना के संदिग्ध लक्षणों को देखते हुए 152 लोगों के टैस्ट जांच के लिए भेजे थे। जिनकी रिपोर्ट में 106 टैस्ट नैगेटिव आए है। सिविल सर्जन ने बताया कि इन टैस्टों में दस टैस्ट फूड सप्लाई विभाग के पाजिटिव पाए गए इंस्पैकटर के साथ काम करने वाले एक कर्मचारी के संपर्क, में आए लोगों के थे, सभी की रिपोर्ट नैगेटिव आई है।

स्टेटस रिपोर्ट -अब तक भेजे सैंपल 1991
-1670 की रिपोर्ट प्राप्त 
-1649 लोगों के टैस्ट नैगेटिव 
- 321 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग 
-अब तक 21 कोरोना पाजिटिव 
-7 लोग ठीक होकर घर पहुंचे


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News