खफा चल रहे निगम यूनियनों ने दूसरे दिन भी की जमकर नारेबाजी, दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:26 AM (IST)

जालंधर (पुनीत) : एक कर्मचारी को पक्का करने व अन्य कर्मचारियों को नजरअंदाज किए जाने से खफा चल रही निगम यूनियन द्वारा दूसरे दिन भी निगम दफ्तर में धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई। यूनियन नेताओं ने रोष जताते हुए कहा कि गलत ढंग से कर्मचारी को पक्का किया गया है, जबकि लंबे अर्से से काम करने वाले असंख्य कर्मचारियों के हितों से खिलवाड़ किया जा रहा है।

निगम कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन के चलते कई स्थानों पर कूड़े की लिफ्टिंग प्रभावित हुई। वहीं, आज निगम कमिश्नर दफ्तर नहीं आए, जिसके चलते निगम यूनियनों द्वारा नारेबाजी के बाद अल्टीमेटम देकर धरना स्थगित कर दिया गया। यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से उनकी मांगों का हल नहीं किया गया तो बुधवार से कामकाज ठप्प किया जाएगा।

corporation jalandhar

इसी क्रम में कर्मचारियों ने कूड़ा लिफ्टिंग सहित अन्य गाड़ियों को निगम परिसर में लाकर खड़ा कर दिया और विरोध जताते हुए मांगों को पूरा करने संबंधी आवाज बुलंद की। बताया जा रहा है कि धरने के चलते शहर में कई स्थानों से कूड़े की लिफ्टिंग नहीं हो पाई। बारिश के बीच कूड़े की लिफ्टिंग न होने से विभिन्न स्थानों पर परेशानियां देखने को मिली।

नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि ने कल चार्ज संभाला था, और उनके चार्ज लेने के बाद ही यूनियन द्वारा मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। यह विरोध अभी तक थमा नहीं है। यूनियन नेताओं का कहना है कि निगम में मिलीभगत से आउटसोर्स कर्मचारी को पक्का कर दिया है, जबकि सैकड़ों कर्मचारी वर्षों से पक्की नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

मांग रखते हुए उन्होंने कहा कि 59 माली, 64 फिट्टर, 50 ड्राइवर और 20 जे.सी.बी. मशीन ऑपरेटर सहित आउटसोर्स पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाए। यूनियनों के धरने के बाद मेयर वनीत धीर ने आश्वासन देकर धरना हटवाया था, लेकिन दूसरे दिन फिर से धरना प्रदर्शन होने ने साफ कर दिया है कि यूनियनों में रोष बढ़ रहा है।

बारिश के बीच कामकाज ठप्प होना बनेगा परेशानी

अब देखना होगा कि रोष प्रदर्शन कर रही निगम यूनियनों से संबंधित कर्मचारी क्या कदम उठाते हैं, यदि हड़ताल होती है तो इसका प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिलेगा, क्योंकि बारिश के बीच निगम का कामकाज ठप्प होना लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनेगा। यूनियन प्रधान बंटू सभ्रवाल ने कहा हम अब और इंतजार नहीं करेंगे। सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को तुरंत स्थायी किया जाए और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News