काउंटर इंटेलिजेंस का नशा तस्करों खिलाफ शिकंजा, हाथ लगी 3 किलो हेरोइन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 04:09 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की पुलिस ने ए.आई.जी. काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर लखबीर सिंह के दिशा-निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए इंस्पेक्टर बलदेव सिंह पतली इंचार्ज सी.आई. यूनिट फिरोजपुर के नेतृत्व में 3 किलो हेरोइन बरामद की है और यह हेरोइन पकड़कर काउंटर इंटेलीजेंस ने भारतीय और पाकिस्तानी तस्करों के स्मगलिंग नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है।
संपर्क करने पर ए.आई.जी. काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर लखबीर सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह सी.आई. यूनिट फिरोजपुर को यह गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्करों द्वारा फिरोजपुर में हेरोइन की खेप भेजी गई है और सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह और उनकी टीम द्वारा स्पेशल ऑपरेशन के दौरान फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर के नजदीक माछीवाड़ा के खेतों में लगी पानी वाली मोटर के नजदीक एक बैग बरामद किया गया जिसमें से एक एक किलो वजन के 3 हेरोइन के पैकेट मिले हैं।
उन्होंने बताया कि यह हेरोइन ड्रोन द्वारा पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भेजी गई थी जिसे काउंटर इंटेलिजेंस की पुलिस ने पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है और इस बरामदगी को लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ए.आई.जी. लखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों से किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here