मकान की छत गिरने से दंपति मलबे में दबा, पति की मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 12:41 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): बीती रात से हो रही बारिश के कारण शहर के कोटकपूरा रोड बाईपास रजबाहे के पास मकान की छत गिर गई और दंपति छत के नीचे दब गया जिसमें पति की मौत और पत्नी जख्मी हो गई। घायल पत्नी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मृतक महावीर प्रसाद के बेटे रिंकू शर्मा ने बताया कि रात से ही बारिश हो रही थी। कमरे में वह, उसके पिता और माता निर्मला देवी थी। वह सुबह 9 बजे कोई सामान लाने बाहर निकला था कि अचानक छत गिर गई। वह घर गया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा किया जिन्होंने मलबे से दोनों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां उसके पिता महावीर प्रसाद की मौत हो गई।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here