बार्डर एरिया से हेरोइन लाकर सप्लाई करने वाला दंपति गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 03:06 PM (IST)

लुधियाना : बार्डर एरिया से हेरोइन लाकर शहर में सप्लाई करने वाले दंपति को एंटी नारकोटिक्स सैल-1 ने काबू किया है। आरोपी अमनदीप सिंह उर्फ अमन और उसकी पत्नी गुरजीत कौर उर्फ प्रीत है। आरोपियों के कब्जे से 145 ग्राम हेरोइन, नशा तस्करी में इस्तेमाल जूपिटर स्कूटरी, खाली लिफाफे और एक इलैक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ है। थाना जमालपुर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए ए.सी.पी. अशोक कुमार और इंस्पैक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि एस.आई. मोहन सिंह के साथ पुलिस पार्टी के साथ जमालपुर इलाके में गश्त पर मौजूद थे। तब उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी अमनदीप सिंह एक्टिवा पर नशा सप्लाई करने के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी तलाशी दौरान हेरोइन बरामद हुई। जब उसकी घर की तलाशी ली गई तो अंदर से खाली लिफाफे और इलैक्ट्रानिक कांटा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी अमनदीप सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भी नशा तस्करी में उसके साथ शामिल है। वह इकट्ठे ही नशा सप्लाई करते हैं। इसलिए पुलिस ने घर में छापेमारी कर आरोपी की पत्नी गुरजीत कौर को भी पकड़ लिया। इसके अलावा यह भी पता चला है कि आरोपी बार्डर एरिया से नशा लेकर आते हैं। फिर उन्हें जूपिटर पर सप्लाई करते हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here