हिंदुओं को India से भगाना है....कहने वाले कथित नेता पर Court का आया ये आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 02:02 PM (IST)

जालंधरः हिंदू धर्म के साथ-साथ भगवान राम के बारे में अपशब्द बोलने वाले वाल्मीकि टाइगर फोर्स के प्रमुख अजय खोसला की मुश्किलें बढ़ गई है। शिकायतकर्त्ता संजीव कुमार ने  8 अगस्त को बावा खेल पुलिस थाने में अजय खोसला के खिलाफ 295 A, 153 A, 153 B, 505 , 506,294 और 509 IPC  की धारा के तहत केस दर्ज किया था। 

PunjabKesari

इस संबंध में एडवोकेट मनित मल्होत्रा पेश हुए थे। कोर्ट में अजय खोसला द्वारा दी स्पीच की फुटेज भी पेश की गई थी, जिसको लेकर अजय खोसला ने जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे अदालत द्वारा खारिज कर दिया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस ने अजय खोसला को गिरफ्तार नहीं किया है।   

क्या है मामला 
बता दें कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अजय खोसला  हिंदू धर्म के साथ-साथ भगवान राम के बार में अपशब्द बोल रहा था। उक्त वीडियो जालंधर के शास्त्री नगर चर्च का था।  वीडियो में वह बोल रहा है कि अंग्रेज यहां होते तो यहां के चर्च और मंदिर अच्छे होते। असली अंग्रेज हिंदू लोग हैं, जिन्होंने हमें दबाने की कोशिश की है। इन अंग्रेजों को भारत से भगाना होगा, इस  शब्दावली से हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिस कारण उनमें रोष भी पाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News