सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से परेशान मनप्रीत बादल, की खास अपील

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 04:26 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने हड़ताल पर चल रहे कर्मचारियों को पंजाब के भले और कोविड-19 के साथ लड़ रहे राज्य के हित में तुरंत हड़ताल वापस लेने की अपील की है। जारी बयान में वित्त मंत्री ने कहा तालाबंदी के बाद तेलंगाना, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों ने अपने खर्चों को घटाने के लिए अपने कर्मियों के वेतन पर 50-60 प्रतिशत की कटौती की। जबकि पंजाब के कर्मियों और पैंशनरों को सरकार ने पूरा वेतन और पूरी पैंशन दी है। इसके अलावा बिजली सब्सिडी, कर्ज़े की किश्तें और बुढापा पैंशन और सामाजिक सुरक्षा पैंशन देने में भी कोई देरी नहीं की।

हालांकि राज्य की आमदनी पर लॉकडाउन का बहुत बुरा प्रभाव पड़ा और शुरूआत में कुल राजस्व में 25 प्रतिशत के घाटे का अनुमान था, जो कि 2020 -21 दौरान 26400 करोड़ रुपए हो सकता है, जिसकी दर 30 प्रतिशत बनती है। लॉकडाउन के कारण पंजाब को अप्रैल, 2020 में राज्य के टैक्स में बजट लक्ष्य के मुकाबले 80 प्रतिशत की कमी हुई है, जोकि पिछले साल (2019 -20) के मुकाबले 77 प्रतिशत कम है।इस वित्तीय साल की पहली तिमाही में भी राज्य को बड़ा नुक्सान हुआ है, जो कि 5576 करोड़ रुपए बनता है, जो कि बजट लक्ष्यों से 54 प्रतिशत कम है। वित्त मंत्री ने कहा कि सेहत सेवाओं में राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती लेकिन इसके साथ राज्य पर फ़ालतू वित्तीय बोझ पड़ा और पंजाब को इसकी दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News