OMG! शख्स ने गाय को दी रूंह कंपा देने वाली सजा, सामने आया ये Video
punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 02:26 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पटियाला में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर गाय को गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी का कहना है कि कुछ दिन पहले उक्त गाय ने उसकी पत्नी को नुक्सान पहुंचाया था जिस कारण उसने क्रोधित होकर यह कदम उठाया और गाय को गोली मार दी। इस घटना के बाद हिंदू समुदाय में काफी रोष है। वहीं मौके पर पहुंचे डी.एस.पी. ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,और अगली कार्यवाई शुरू कर दी गई है।