गायों के कटे सिर मिलने पर मचा हड़कंप, गर्माया माहौल

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 01:10 PM (IST)

जालंधर (माही, सुनील): मकसूदा के अधीन पड़ते वरियाणा डंप के नजदीक गायों के 3 सिर, 8 टांगें और 2 खाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई पर पुलिस मामले को दबाती नजर आई। फिर जांच करावाने पर मामला पूरी तरह उजागर हुआ। दोपहर एक बजे राहगीर ने वरियाणा डंप के नजदीक गाय का कटा सिर देखा और पुलिस को सूचना दी तो पुलिस के सब इंस्पेक्टर सतपाल अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और कहा कि कोई कुत्ता उसे कहीं से लेकर आया होगा।

यह भी पढ़ें : पंजाब में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरु

पुलिस कर्मचारी मामला दबाते नजर आए और टालमटोल करते हुए लौट गए। इसके बाद गाय का कटा सिर मिलने वाली फोटो किसी ने वायरल कर दी, जिसकी सूचना हिंदु नेताओं को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिव सेना हिंदु युवा विंग के राष्ट्रीय प्रधान इशांत शर्मा मकसूदा थाने के एस.एच.ओ. कंवरजीत सिंह बल्ल को फिर घटना वाली जगह पर आने के लिए कहा पर वह लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : ए. वेणु प्रसाद ने भगवंत मान के अतिरिक्त मुख्य सचिव का संभाला पद

PunjabKesari

नेताओं ने उन्हें वरियाणा डंप के नजदीक अच्छी तरह जांच करने की मांग की। इस पर हिंदु नेताओं को साथ ले कर एस.एच.ओ. और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने छानबीन की तो वहां से 2 और गायों के सिर और 4 टांगें मिली। इसके बाद वहां का माहौल काफी गर्मा गया, वहीं जांच के दौरान पुलिस को हिंदु नेताओं ने कूड़े में पड़ी बोरियों की जांच करने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि इनमें गंदगी हो सकती है। हिंदु नेताओं ने जब बोरियां खोली तो दो बोरियों में से चमड़ी मिली। इस मौके पर सन्नी कल्याण, सतिंदर वालिया, इशु, साजन चड्ढा, सुनील कुमार बंटी, विजय कपूर, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : भगवंत मान आज देंगे लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा, Tweet कर कही ये बात

मामलो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है वही इलाके के एक निवासी ने बताया कि 2 दिन पहले भी यहां एक गाय का कटा हुआ सिर देखा गया था, जो अब नहीं मिला। इस संबंधी डी.एस.पी. करतारपुर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को काबू कर लेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News