पंजाब में नहीं थम रहा गौ तस्करी का कारोबार, गऊओं से भरे ट्रक सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 08:01 PM (IST)

लुधियाना (अनिल) :  थाना लाडोवाल की पुलिस ने आज नाजायज तरीके से गायों को लेकर जा रहे एक कैंटर चालक व उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वीर इंदर सिंह बेनीवाल ने बताया कि पुलिस को संयुक्त गौ रक्षा दल पंजाब के प्रधान दर्शन कुमार पुत्र भान सिंह वासी न्यू बसंत विहार कॉलोनी काकोवाल रोड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे किसी ने सूचना दी कि आज हंबड़ा रोड  की तरफ से  एक कैंटर चालक नाजायज तरीके से गायों को लेकर अंबाला की तरफ जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दर्शन कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांव बग्गा कला पुल के पास  एक कैंटर चालक को चेकिंग के लिए रोका गया, जब पुलिस टीम ने उक्त  कैंटर को रोका  तो इस दौरान कैंटर में से एक व्यक्ति गाड़ी से  छलांग मारकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें-Punjab: PCS अधिकारी का Transfer, इस जिले में किया नियुक्त

पुलिस ने मौके पर कैंटर के ड्राइवर रणधीर सिंह पुत्र वेद प्रकाश नरेश कुमार पुत्र इंद्राज सिंह वासी अबोहर  को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद जब पुलिस ने कैंटर की तलाशी ली गई तो कैंटर के पीछे 9 गाय व  एक बछड़े को बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया इसके बाद पुलिस ने कैंटर को थाना लाडोवाल  में लाया गया और मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सभी गाय को गौशाला में छोड़ दिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Rain Alert: पंजाब के इन जिलों में सुबह 10 बजे तक बारिश का Alert, जानें मौसम का पूरा हाल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News