Cricketer भज्जी को आखिरकार आ ही गई बाढ़ पीड़ितों की याद..
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:33 AM (IST)

शाहकोट: क्रिकेटर व राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह भज्जी ने सतलुज दरिया पर धुस्सी बांध का दौरा किया। भज्जी ने कहा कि कुछ लोग बाढ़ को भी राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं, जबकि यह मौका राजनीति करने का नहीं, बल्कि पीड़ितों की हर पक्ष से मदद करने का है। उन्होंने अपने साथ बैठे राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बाढ़ आने वाली रात से ही वह बांध को बचाने में लगे हुए थे। जब दो जगह धुस्सी बांध में दररा पड़ गई उन्होंने बिना देर किए इन दरारों को भरने के लिए पूरी ताकत लगा दी।
हरभजन सिंह भज्जी ने कहा कि धुस्सी बांध के कार्यों का सेहरा संत सीचेवाल और उनके साथ रात-दिन जुटी संगत के सिर बांधा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बहुत ज्यादा नुक्सान हो जाना था लेकिन संत सीचेवाल ने बांध पर पहरा देकर नुक्सान होने से बचा लिया। बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद का भरोसा देते हुए हरभजन भज्जी ने कहा कि वह अपने एम.पी. लैंड फंड्स में से ही नहीं बल्कि अपने निजी पैसों से भी पीड़ितों की मदद के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आलोचना करने वाले नेताओं पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे सिर्फ वीडियो और फोटो करवाने के लिए ही उनकी आलोचना कर रहे हैं जबकि पंजाब डूब रहा है और भज्जी स्विटजरलैंड में छुट्टियां मना रहा है। उन्होंने कहा कि वह बाढ़ आने से पहले स्विटजरलैंड गए हुए थे। यदि उन्हें पता होता तो वह भी संत सीचेवाल के साथ सेवा कर रहे होते। इस मौके पर भज्जी ने संत सीचेवाल के साथ ट्राली में मिट्टी के बोरे उठाए।